Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
First Nagar Nigam of UP to extract 8 Lakh Metric Tone waste from Kuberpur Landfill site Agra #agranews
आगरालीक्स….(Agra News 3rd October) आगरा कुबेरपुर साइट से कचरे के पहाड़ हटाने वाला यूपी पर पहला नगर निगम, बायोमाइनिंग से 8 लाख मीट्रिक टन कचरा हटाया, अब यहां वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से कूड़े से बिजली बनेगी, पीएम मोदी पांच अक्टूबर को लखनऊ दौरे पर दिया जाएगा प्रजेंटेशन।
आगरा में शाहदरा पर कुबरेपुर लैंडफिल साइट पर 72 एकड़ में से 42 एकड़ जमीन पर पूरे शहर का कूड़ डाला जाता था, इससे यहां कूड़े के पहाड़ बन गए। बसपा सरकार में यहां आस पास रहने वाले लोगों की समस्या को देखते हुए बुदृधा पार्क विकसित करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए लेकिन पार्क विकसित नहीं हो सका। इसके बाद एनजीटी के आदेश पर 28 अक्टूबर 2019 से कुबरेपुर साइट पर जमा कचरे के पहाड़ को खत्म करने काम शुरू हुआ।
25 करोड़ रुपये से हटाया जा रहा कूड़ा, आठ लाख मीट्रिक टन कूड़ा खत्म
आगरा के कुबेरपुर साइट से बायोमाइनिंग से कूड़ा खत्म करने का काम चल रहा है। इस तकनीकी के तहत कचरे को मशीन में पलट पलट कर विंडरोज बनाया जाता है, इसके बाद बायोएंजाइम का स्प्रे कर दिया जाता है, इससे कचरे के क्षरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके बाद ट्रोलर से गुजारकर कचरे को पांच तरह की मशीनों से निकाला जाता है, इसके बाद मिटटी की तरह का मैटेरियल तैयार हो जाता है, इससे मिटटी की जगह इस्तेमाल कर जमीन का भराव कर सकते हैं। यह प्रोजेक्ट 25 करोड़ का है। अभी तक आठ लाख मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण हो चुका है।
प्रधानमंत्री को दिखाया जाएगा मॉडल
नगर आयुक्त निखिल टीकाकरण फुंडे का मीडिया से कहना है कि पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं, उन्हें कुबेरपुर लैंडफिल साइट की प्रोसिसिंग का वीडियो, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के साथ ताजमहल के पास सफाई का मॉडल पेश किया जाएगा। यूपी में आगरा कचरे के पहाड़ खत्म करने वाला पहला नगर निगम है।