Fitness centre re open in Delhi from 28th June, Gym, Cinema hall still close in Agra #agranews
आगरालीक्स.. (Agra News 27th June)दिल्ली में कल से खुल रहे फिटनेस सेंटर, राजस्थान में वैक्सीन की एक डोज लगने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री, आगरा में जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर अभी बंद हैं, इन्हें खोलने पर निर्णय होना है।
दिल्ली में कल से खुल रहे फिटनेस सेंटर औेर वैंकट हॉल
दिल्ली को चरणों में अनलॉक किया जा रहा है। अब 28 जून से दिल्ली में फिटनेस सेंटर औेर वैंकट हॉल खोले जा रहे हैं। ये दोनों अभी बंद चल रहे थे और लोग परेशान थे। शादी समारोह में भी 50 लोग अब शामिल हो सकेंगे।
वैक्सीन की एक डोज लगवाने के बाद राजस्थान में सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की अनुमति
राजस्थान में भी 28 जून से बदलाव किए गए हैं। अब राजस्थान में वैक्सीन की एक डोज लगवा चुके लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर घूमने की अनुमति दे दी गई है। जिन लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है वे सार्वजनिक स्थलों पर आ जा सकते हैं।
आगरा में जिम से लेकर स्वीमिंग पूल और सिनेमा घर हैं बंद
आगरा में अभी पाबंदी जारी है, सिनेमा घर बंद चल रहे हैं। जिम और स्वीमिंग पूल नहीं खोले गए हैं। संक्रमण से बचाव के लिए रेस्टोरेंट और मॉल भी 50 फीसद क्षमता के साथ ही खोले जा रहे हैं।