आगरालीक्स… यूपी के पांच खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी को मिले हैं 20.60 करोड़। पश्चिमी यूपी के क्रिकेटरों का रहा है जलवा कायम।
आईपीएल की दुबई में हाल ही में हुई नीलामी में उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों को खरीदा गया है।
यश दयाल- प्रयागराज में रहते हैं। विराट कोहली की आरसीबी ने इन्हें 5 करोड़ में खरीदा है।
शिवम मावी- मेरठ के एक गुर्जर परिवार से आते हैं। इन्हें लखनऊ ने 6.40 करोड़ में खरीदा है।
समीर रिज़वी – मेरठ से आते है। इन्हें महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई ने 8.40 करोड़ में खरीदा है। अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रकम में खरीदे जाने के कारण यह सुर्खियों मे हैं।
कार्तिक त्यागी- हापुड़ के रहने वाले हैं, इन्हें गुजरात ने 60 लाख रुपए में खरीदा है।
स्वास्तिक चिकारा – गोरखपुर निवासी हैं और गाजियाबाद में रहते हैं। इन्हें दिल्ली ने 20 लाख रुपए में खरीदा है।
रिंकू, दीपक, राहुल, भुवनेश्वर, पीयूष का भी जलवा
आईपीएल में नीलामी में बिके इन पांच खिलाड़ियों में से चार तीन मूलरूप से पश्चिमी यूपी के है, चिकारा ने भी गाजियाबाद में रहकर अपनी क्रिकेट प्रतिभा को निखारा है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के आगरा के दीपक चाहर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, रिंकू कुमार आदि भी अपना जलवा कायम किए हुए हैं और विभिन्न टीमों के साथ खेल रहे हैं।