Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Flight may start from Agra to Kolkata, Jammu, Guwahati and Chennai cities…#agranews
आगरालीक्स…(19 December 2021 Agra News) आगरा से कोलकाता, जम्मू, गुवाहाटी और चेन्नई शहर के लिए शुरू हो सकती है फ्लाइट…शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के नाम पर रखी जाएगी एयरपोर्ट की ये जगह
अधिकारियों ने की बैठक
रविवार को आगरा के प्रस्तावित नए सिविल एंक्लेव, एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक बैठक केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री डा. जीएस धर्मेश, गौरव शर्मा, प्रमोद चौहान, हितेश लवानियां, एसके गौतम, प्रभात चंद्र गुप्ता तथा वायु सेना के अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में आगरा एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में अध्यक्ष ने आगरा के पर्यटन एवं मथुरा के धार्मिक महत्व के मद्देनजर आगरा एयरपोर्ट से कोलकाता, जम्मू, गुवाहटी, चेन्नई शहर के लिए उड़ान शरू करने का सुझाव दिया गया. उन्होंने बताया कि इन महानगरों के लिए आगरा से उड़ान पर विचार जल्द किया जाएगा.
कार्गो सेवा भी शुरू करने पर जोर
बैठक में आगरा एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा शुरू करने पर जोर दिया गया. अध्यक्ष ने बताया कि आगरा का चमड़ा उद्योग तथा फ़िरोज़ाबाद का कांच उद्योग के मद्देनजर आगरा एयरपोर्ट से कार्गो सेवा जल्द शुरू करने का प्रयास है. इसके अतिरिक्त हवाई यात्रियों के एयरपोर्ट सुगम आवागमन के लिए अर्जुन नगर गेट पर वेटिंग लाउन्ज का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया गया. इस दौरान इस वेटिंग लाउन्ज का नामकरण विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह के नाम पर करने का सुझाव दिया. आगरा एयरपोर्ट से बढ़ती उड़ानों के मद्देनजर वायु सेना के सेकेंडरी रनवे पर भाविप्रा द्वारा ILS स्थापित कर उपयोग में लाने का भी सुझाव दिया गया. धनौली, बल्हेरा, अभयपुरा के किसानों की नए सिविल एन्क्लेव के के आसपास की अवशेष भूमि को भी क्रय करने हेतु जिला प्रशासन से किसानों से वार्ता कर पड़ने वाले अतिरिक्त वित्तीय भार की गणना करने के लिए कहा गया है.