यह फाइट अमेरिकी शहर लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड अरीना में हुई। इसे करबी 16500 लोगों ने देखा। दिलचस्प है कि किसे कितना पैसा मिलना है, यह पहले से तय था। मेवेदर को मिलने हैं 1142 करोड़ और पकयाऊ को 761 करोड़ रुपए। चाहे हारें या जीतें। वैसे चैम्पियन बनने के बाद मेवेदर को 6.34 करोड़ रुपए की हीरों से जड़ी बेल्ट भी मिली। मैच पर 20 हजार करोड़ रुपए का सट्टा भी लगा था।
सोशल मीडिया पर छाया पकयाऊ का ट्वीट
मैनी पकयाऊ ने लास वेगास में महा-मुकाबले से ठीक पहले एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “मुझे अपनी संभावित जीत के सुखद प्रिव्यू अभी से ही मिल रहे हैं।” पकयाऊ के ट्वीट को उनके फैन्स जमकर री-ट्वीट कर रहे हैं।
लैला अली भी थीं रोमांचित
इस महा-मुकाबले को लेकर बॉक्सर लैला अली भी काफी रोमांचित थीं। हालांकि, पहले खबर आई थी कि लैला ने मेवेदर को एक छोटा बच्चा कहा था, लेकिन जब इसे लेकर विवाद बढ़ा तो लैला ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया था। लैला ने कहा था, “मेवेदर एक महान बॉक्सर हैं और इस तरह की बातों से उनकी उपलब्धियों को कम नहीं किया जा सकता। मेरे पिता मो. अली महान बॉक्सर हैं और मेयवेदर ने भी बॉक्सिंग को काफी ऊंचाइयों कर पहुंचाया है। मैं इस फाइट को लेकर सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि यह अब तक का सबसे बड़ा बॉक्सिंग इवेंट है। फैन्स और दुनियाभर से आए स्टार्स इस फाइट का रोमांच दोगुना कर रहे हैं।”
राउंड मेयवेदर पकयाऊ
1st 10 9
2nd 10 9
3rd 9 10
4th 9 10
5th 10 9
6th 9 10
7th 10 9
8th 9 10
9th 10 9
10th 9 10
11th 10 9
12th 10 9
Total 116 112
Leave a comment