पीडि़त युवती अजरबैजान में कानून की छात्रा है। युवती के अनुसारकरीब एक वर्ष पहले उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से भारत के अमित शर्मा से हुई थी। दोस्ती बढऩे पर उसने भरोसा देकर युवती के अंतरंग फोटो अपने पास मंगा लिए थे। इसके बाद उसने पीडि़ता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी अंतरंग फोटो पोर्न साइट पर डालने की धमकी देकर पीडि़ता से प्रतिमाह 100 अमरीकी डालर ले रहा था।
एक वर्ष से युवती वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के माध्यम से अमित को रुपये भेज रही थी। कुछ समय बाद पीडि़ता ने आरोपी को रुपये भेजना बंद कर दिया तो उसने उसके निजी फोटो उसके फेसबुक पर पोस्ट कर दिए। युवती को अपना फेसबुक अकाउंट बंद करना पड़ा।
कुछ समय शांत रहने के बाद मई महीने में अमित शर्मा ने युवती को व्हाट्स एप पर धमकी देना शुरू कर दिया था। अगस्त में उसने दोबारा पीडि़ता से 50 हजार रुपये की मांग की। डर के मारे उसने 600 डालर फिर आरोपी को भेज दिया। इसके बाद पीडि़ता ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया और ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस आयुक्त को मेल भेज उनसे मदद की गुहार लगाई।
हरियाणा पुलिस ने पकडा आरोपी
शिकायत संबंधी ईमेल मिलने के पर दिल्ली पुलिस ने मामला अपराध शाखा के साइबर क्राइम सेल को स्थानांतरित कर दिया। जांच में पता चला कि आरोपी अमित शर्मा कुरुक्षेत्र में मौजूद है, इसके बाद यह मामला वहां के एसएसपी को सौंप दिया गया।
स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित शर्मा को हिरासत में ले लिया। फिलहाल कुरुक्षेत्र पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी युवक ने स्थानीय पुलिस के सामने अपनी गलती कबूल कर ली है। पीडि़ता का फोटो इत्यादि भी डिलीट कर दिया है।
Leave a comment