आगरालीक्स ….आगरा में एक और राहत की खबर, कोरोना के केसों में कमी, ऐसे ही केस कम हुए तो जमकर होली होगी और बाजार में भी उछाल आएगा।
आगरा में कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट आ रही है। जिला प्रशासन ने शनिवार को कोरोना के आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार आगरा में कोरोना की जांच के लिए 3390 सैंपल लिए गए। जबकि कोरोना के चार नए केस मिले हैं, इससे पहले 24 घंटे में कोरोना के 40 से 50 नए केस मिल रहे थे। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले लोग नए केस की तुलना में बढ़ गए हैं। 24 घंटे में 10 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना के 130 एक्टिव केस
आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 100 से नीचे पहुंच गए थे लेकिन कोरोना के नए केस पिछले दिनों में बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़ने लगे थे। 180 तक एक्टिव केस पहुंच गए थे। शनिवार को आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 130 रह गए हैं। सभी मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं।