नईदिल्लीलीक्स…जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के कैप्टन सहित पांच जवान शहीद। सेना का जमीनी व हवाई सर्च अभियान।
आतंकवादियों ने अंधाधुध फायरिंग की

डोडा जिले में राष्ट्रीय राइफल्स और कश्मीर पुलिस सोमवार से यहां सर्च अभियान चला रही है। बीती रात डोडा के डेसा इलाके में आतंकवादियों ने सेना पर फायरिंग कर दी।
यह जवान हुए हैं शहीद
हमले सेना के कैप्टन ब्रजेश थापा, नायक डीराजेश, सिपाही अजय और बिजेंद्र के साथ कश्मीर पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में सभी को शहीद घोषित कर दिया।
कश्मीर टाइगर्स ने किया हमला
सेना पर हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से जुडे आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
सेना का सर्च अभियान, रक्षामंत्री ने दुख जताया
सेना ने आतंकियों की तलाश में जमीन के साथ हेलिकॉप्टर से सर्च अभियान शुरू कर दिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवानो के शहीद होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि शहादत का बदला लिया जाएगा। आतंकियों को किसी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।