आगरालीक्स…(12 August 2021 Agra News) आगरा में व्यापारियोें का माल रास्ते में रोक रही पुलिस. पुलिस द्वारा वसूली और उत्पीड़न को लेकर एसएसपी के पास पहुंच गए व्यापारी
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय पर एसएसपी से शिकायत की। कहा कि पुलिसकर्मी रास्ते में उनका माल से लदा रिक्शा और टेंपो रोक लेते हैं। बिल दिखाने को कहते हैं। पूछताछ करते हैं। जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने कहा कि नियमानुसार जीएसटी अधिकारियों को ही बिल देखने का अधिकार है। वह ही माल की चेकिंग कर सकते हैं। इसके बावजूद पुलिसकर्मी माल की चेकिंग करते हैं, बिल मांगते हैं।
माल को गंतव्य तक पहुंचने में देरी होती है। व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने बताया कि अभी पिछले दिनों काला महल के कुमार बैग हाउस का माल बिजलीघर पर रोक लिया गया था। यह आगरा कैंट से काला महल मयूरी में कारीगर ले जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने इसे बमुश्किल छोड़ा। तब उन्होंने शिकायत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से की।
जिला महामंत्री गिर्राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बेवजह माल से लदा रिक्शा या टेंपो रोके जाने से सड़क पर जाम लगता है। इसके अलावा माल गंतव्य तक पहुंचने में देरी भी हो जाती है। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि पुलिसकर्मियों को रास्ते में माल को अनधिकृत न रोके जाने का आदेश दें। ताकि व्यापारी व्यापार सुगमता से कर सकें। एसएसपी ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अपनी व्यथा बतायी कि किस तरह उनके ऊपर झूठे फर्जी मुकदमे लगाये गये हैं कैसे झूठे कूटरचित कागज बनाकर मुकदमे बनायें गयें हैं। श्री टी एन अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि रामलीला कमेटी के ऊपर लगायें गयें गम्भीर आरोप कि जांच करें व दोषियों को बखशा ना जाये।
इस मौके पर टीएन अग्रवाल, निर्मल जैन, गिर्राज अग्रवाल, राजकुमार गुरनानी, अतुल बंसल, कन्हैयालाल राठौर, संदीप गुप्ता, जय पुरसनानी, इब्राहिम गौरी, जय प्रकाश अग्रवाल, विकास शिवहरे, सुनील कुमार जैन, सुलेमान, अतुल बंसल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।