आगरालीक्स… भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का किया आव्हान, फ्रेंडली क्रिकेट मैच के साथ अन्य खूलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन….
खेलगांव में हुआ आयोजन
भारत विकास परिषद् नवोदय अपने अगले कार्यक्रम के तहत खेलगांव में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का आव्हान एवं मैत्री क्रिकेट मैच व् अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव कुलभूषण गुप्ता (रामभाई), कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई) एवं महिला सयोजिका सीए दीपिका मित्तल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी. कार्यक्रम में अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए अपनी सामर्थ अनुसार निधि समर्पण के लिए लोगो से आव्हान किया. इस अवसर पूरा खेल परिसर जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा. इस कार्यक्रम में नवोदय सदस्यों ने बढ़चढ़ कर निधि समर्पण भी की
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव कुलभूषण गुप्ता (रामभाई) ने कहा कि कोरोना काल के समय में घर में कैद नवोदय के सदस्यों एवं बाल गोपालों ने अब धीरे धीरे घर से बाहर निकलना शुरू किया है, भाविप नवोदय ने इसी को ध्यान में रखकर नवोदय सदस्यों के मनोरंजन हेतु एवं पूर्ण सुरक्षा के साथ मैत्री क्रिकेट मैच एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओ जैसे बैडमिंटन, पतंगबाजी, तम्बोला का आयोजन किया है. इस अवसर पर नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वेक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो गया है, और जल्द ही हम सभी लोग कोरोना से भयमुक्त होकर पहले जैसी जिंदगी जी पाएंगे और आपस में लोगो से घुलमिलकर मिल सकेंगे. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आये सभी आगुन्तको का स्वागत किया. संस्थापक संरक्षक सुधीर गुप्ता ने आये सभी लोगो का धन्यवाद किया. इस कार्यक्रम के संयोजक आशीष बंसल (अंता भाई) अनुपम मित्तल, निधि अग्रवाल, अंजू अग्रवाल रहे. इस अवसर पर नवोदय संरक्षक प्रदीप अग्रवाल एवं अंजना अग्रवाल के द्वारा नवोदय सदस्यों के लिए तोल मोल के बोल कार्यक्रम एवं संरक्षक संजीव अग्रवाल, अंजू अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल के द्वारा तम्बोला एवं स्लोगन पहचानो प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इनके बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच
इस समारोह में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जो सचिव एकादश एवं अध्यक्ष एकादश के बीच हुआ. अध्यक्ष एकादश के कप्तान गौरव बंसल एवं सचिव एकादश के कप्तान राजीव गोयल रहे. इसमें अध्यक्ष एकादश विजयी रही. 24 रन बनाने वाले पार्थ अग्रवाल बेस्ट बैट्समैन रहे. बेस्ट बॉलर उल्लास दौनेरिया रहे. बेस्ट फील्डर संजय गुप्ता रहे. अनुराग भटनागर, गौरव बिंदल,सोहित अग्रवाल,शिखर गुप्ता,संजय गुप्ता, रजनीश गुप्ता,नितिन अग्रवाल,सौरभ सिंघल,यश गुप्ता,अनुपम मित्तल,पार्थ अग्रवाल, उल्लास दौनेरिया, मनीष गुप्ता, नीरज जैन, अर्पित अग्रवाल,पार्थ अग्रवाल,अग्रिम अग्रवाल,कुलभूषण गुप्ता,राहुल मित्तल,आयुष सिंघल,ऋतिक गोयल, गौरांग अग्रवाल,अंश सिंघल, वासू गुप्ता,अतीक गुप्ता,शुभ गुप्ता,राघव,अजय शिवहरे, सचिन अग्रवाल,मनोहर अग्रवाल आदि ने मैच में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.