Front part of cruise ship launched in Yamuna river in Vrindavan damaged, team of experts engaged in repairs
मथुरालीक्स…वृंदावन में यमुना नदी में उतारा गया जहाज (क्रूज) क्षतिग्रस्त। विशेषज्ञों की टीम मरम्मत और जांच के बाद फिर उतारेगी
शुरुआत में करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए यात्री जहाज की सुविधा को शुरू किया जाना है लेकिन इसकी शुरुआत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रक ट्राल में लाते समय टूट गई थी हैडलाइट
पहले इस जहाज को ट्रक ट्राला में रखकर वृंदावन एक घाट के से दूसरी तरफ लाने के दौरान जहाज पेड़ से टकरा गया था, जिससे उसकी आगे की लाइट टूट गई थी, जिसे सही कराया गया।
एक सप्ताह पूर्व उतारा था यमुना में, आज जांच को निकाला तो हुआ हादसा
करीब एक सप्ताह पहले जहाज को वृंदावन में यमुना नदी में उतारा गया। इसकी जांच पड़ताल की गई। बताया गया है कि कल केशीघाट पर इसे फिर जांच के लिए मशीनों से बाहर निकाला गया तो इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मरम्मत और जांच के बाद फिर उतारेंगे
अब विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही है, इसे पूरी तरह दुरुस्त करके ही यमुना में उतारा जाएगा, जिसमें कुछ समय लगने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के दर्शन क्रूज से कराने की योजना है, जिस पर यह कार्य किया जा रहा है।
।