There is neither curfew nor riot in UP, now everything is healed, criminals used to get protection during SP-BSP-Congress rule: Yogi
बिजनौरलीक्स..सीएम योगी ने कहा है कि सपा-बसपा और कांग्रेस के राज में माफिया को मिलता था संरक्षण। यूपी में अब ना कर्फ्यू है ना दंगा है, अब सब चंगा।
बिजनौर में विपक्ष पर जमकर गरजे सीएम
सीएम योगी ने यह बात आज बिजनौर के आलमपुर गावड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। सीएम योगी ने अपने 23 मिनट के भाषण में विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
भाजपा शासन में सभी को सुरक्षा का माहौल
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब ना कर्फ्यू है ना दंगा है, अब सब चंगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सभी को सुरक्षा का माहौल दिया गया, जबकि सपा,
बसपा और कांग्रेस के राज में अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त होता था।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का माथा ऊंचा हुआ
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनिया भर में देश का माथा ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के एजेंडे में कभी विकास रहा ही नहीं। उन्होंने सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया।