आगरालीक्स.. दिल्ली में बाबा का ढाबा के बाद आगरा के कमला नगर के कांजी बडे वाला बाबा का वीडियो ट्रेंड कर रहा है। मददगार आगे आ रहे हैं, स्वरा भास्कर ने टवीट किया।
दिल्ली के मालवीय नगर में 80 साल के बुजुर्ग कांता प्रसाद के बाबा का ढाबा का वीडियो वायरल होने के बाद उनके ढाबे पर ग्राहकों की लाइन लग गई, वीडियो में बाबा रोते हुए बता रहे हैं कि लाकडाउन के बाद कोई नहीं आ रहा है, पनीर की सब्जी दिखाते हुए कहते हैं कि एक भी ग्राहक नहीं आया। वीडियो के ट्रेंड करने के बाद दिल्ली वाले बाबा का ढाबा पर पहुंच गए और ग्राहकों की भीड लग गई।
आगरा में कांजी बडा वाले बाबा
बाबा का ढाबा से एक बुजुर्ग दंपती की मदद होने के बाद आगरा की धनुष्ठा खुल्लर ने टिवटर पर कांजी बडे वाले बाबा का वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वह प्रोफेसर कालोनी कमला नगर में डिजायर बेकरी के पास कांजी बडे वाला ठेल लगाने वाले बाबा से बात कर रही हैं। वे कह रहे हैं कि लाकडाउन से पहले हर रोज 500 रुपये की बिक्री हो जाती थी, इससे 200 रुपये बच जाते थे। लाकडाउन में ठेल घर पर खडी कर दी, अब बिक्री बहुत कम हो रही है, एक दिन में 200 रुपये की ही बिक्री हो पाती है, इससे 80 रुपये ही बच रहे हैं। वे शाम 5 30 बजे के बाद कांजी बडे की ठेल लगाते हैं।
90 साल के हैं बाबा
प्रोफेसर कालोनी कमला नगर में कांजी बडे वाला की ठेल लगाने वाले नारायण सिंह की उम्र 90 साल है, वे 1980 से कांजी बडे की ठेल लगा रहे हैं, उनके दो बेटे थे, एक बेटे की मौत हो गई, दूसरा बेटा पेंटर है।