आगरालीक्स ..आगरा में महिला चिकित्सक की हत्या के पीछे का कारण भी खुल गया है,डाक्टर की आठ साल की बेटी की सूझबूझ से भाई बहन बच गए।
आगरा के कावेरी कुंज, कमला नगर में शुक्रवार शाम को दंत चिकित्सक डॉ निशा सिंघल का गला रेतकर हत्या कर दी थी, आठ साल की बेटी एमिशा और चार साल के बेटे अदृवय पर चाकुओं से वार किया, उन्हें म्रत समझ कर शातिर शुभम पाठक फरार हो गया था, शुक्रवार रात 12 बजे कालिंदी विहार में मुठभेड के बाद पुलिस ने हत्यारोपी शुभम पाठक को अरेस्ट कर लिया।
40 हजार रुपये का कर्जा चुकाने के लिए की लूट
शुभम पाठक, डिश टीवी और मोबाइल रीचार्ज का काम करता है, वह डॉ निशा सिंघल के घर पर डिश टीवी रीचार्ज करने आ चुका था। शुक्रवार को डॉ निशा ने फोन कर शुभम को डिश टीवी रीचार्ज करने के लिए बुलाया। उसने डॉ निशा सिंघल से मोबाइल में एप डाउनलोड करने के लिए कहा, वह एप डाउनलोड करने लगी, इसी बीच गला रेत दिया। मां की चीख सुनकर उनकी बेटी और बेटे आ गए। शुभम ने उन दोनों पर चाकुओं से वार किया, सिर जमीन पर पटक कर मारा, दोनों बच्चों ने म्रत होने का नाटक कर लिया। वह कुछ देर तक देखता रहा, इसके बाद दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर बाहर से बंद कर दिया। उसने घर से 50 हजार रुपये कैश और सोने के कंगन लूट लिए। शुभम की ट्रांस यमुना में मोबाइल की दुकान है, उस पर 40 हजार रुपये का कर्ज था, उसने वहां पहुंचकर कर्जा वापस किया।

कई लोगों का कर्जा
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शुभम पर कई लोगों का कर्जा था, उसने कर्जा चुकाने के लिए ही लूट के बाद हत्या की, पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, 50 हजार में से 24 हजार रुपये पुलिस को मिल गए हैं। लूट की रकम के लिए अन्य लोगों को तलाश की जा रही है, जिनका शुभम पर कर्जा था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा शुभम
महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में गिरफ्तार एत्माद्दौला के सीता नगर निवासी शुभम पाठक के खिलाफ पुलिस को मजबूत साक्ष्य मिल गए हैं। चिकित्सक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग में आरोपित घर में घुसता दिख रहा है। तीन कैमरों में उसकी रिकार्डिंग है। फोरेंसिक टीम ने मौके से खून के नमूने लिए हैं। आरोपित के हाथ भी चाकू से कट गया था। कपड़ों पर खून के निशान थे। इनको भी पुलिस जब्त करेगी।