आगरालीक्स…(5 October 2021 Agra News) आगरा के फाइव स्टार होटल में फंगस लगी ब्रेड लंच में परोस दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. जानिए होटल ने क्या दी अपनी सफाई…
आगरा के फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है. यहां मंगलवार को एक जूता कंपनी की डीलर मीट थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मीट में आए लोगों को दोपहर में जब लंच दिया गया तो एक टेबल पर खाने के लिए ब्रेड के पीस थे. लेकिन लोगों ने जब गौर से देखा तो ब्रेड में फंगस लगी हुई थी. जब लोगों ने इसको देखा तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और कुछ लोगों ने हंगामा भी किया. इस पर वहां होटल का स्टाफ आ गया और उन्होंने इसे हटाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.
होटल ने दी सफाई
इस मामले में होटल प्रशासन ने सफाई दी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीडिया को दी जानकारी में होटल के वाइस प्रेसीडेंट हरी सुकुमार ने कहा कि ये गलती एक ट्रेनी द्वारा की गई है. इस ट्रे को फेंकना था लेकिन उसने गलती से यहां रख दी. ट्रे को तुरंत हटा दिया गया है. बाकी गलती कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है.