Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
Gandhi Jayanti celebrated with pomp in Agra…see pics
आगरालीक्स…आगरा में मनाई गई गांधी जयंती. समाजवादी पार्टी ने विचार गोष्ठी की तो खंदारी में बगीची में किया राष्ट्रपिता और शास्त्री जी को नमन
सपा ने विचार गोष्ठी की
आज गांधी जी के जयंती के अवसर पर रावली स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स ने कहा आज 2 ऑक्टूबर गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है. आज सामजवादी पार्टी ने विचार गोष्टी कर उनको याद किया. इसके अलावा सपा कार्यालय पर मासिक बैठक में सपा महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स ने कहा सभी कार्यकर्ता पधाधिकारी एकजुट हो कर अपने लोगो का वोट बड़वाएँ और तीनो विधानसभाओं की जल्द से जल्द बूथ कमेटियां बनाने का काम करें और संकल्प ले 2022 में इस बार आगरा से ज़्यादा से ज़्यादा सीटे निकाल अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनाना है. इस मौक़े पर ऊवेज खान,सोहैल उसमानी,राहिल खान, अर्जुन सिंग,कामरन,मोहम्मद शोएब एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
दिवाकर समाज की बगीची में किया याद
गोपेश्वर मण्डल के वार्ड 29 खंदारी में दिवाकर समाज की बगीची पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम के संयोजक वार्ड 29 के पार्षद विकासपुरुष अजय कठेरिया रहे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्य मनोज राघव, महानगर उपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, व मंत्री मनमोहन कुशवाह, जिला सयोंजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ ओम पाल सिंह, ब्रज क्षेत्र संयोजक विधि एवं कानून अरविंद गुप्ता(शंखनाद), महानगर कार्यकारणी सदस्य सुरेश चंद्र पोरवाल, के अलावा श्रीमती राजकमल गुप्ता, गोपेश्वर मण्डल के महामंत्री श्री श्यामबाबू शर्मा, मण्डल मीडिया प्रभारी कौशल सैनी(साबुन बाले), एवं वार्ड 29 के अध्यक्ष दुष्यन्त सारस्वत (रिंकू) वार्ड मंत्री अनिल शर्मा, बूथ अध्यक्ष विकास शर्मा, विनय जादोन, राजीव कुमार, राजेन्द्र कुमार,प्रवीण खुल्लर, अंकित दिवाकर व लक्ष्मण भारद्वाज, लिकेश कुमार, श्याम , विन्दर दिवाकर, ने हर्षोल्लास के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.