आगरालीक्स…गंगा दशहरा पर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़. यमुना स्नान के बाद पहुंचे श्रद्धालु. गलियां खचाखच भरी..
ठाकुर श्री बांकेबिहारी की महिला अपरम्पार है. दूर—दूर से भक्त यहां हर दिन दर्शन को खिंचे चले आते हैं. लेकिन जब कोई खास तिथि हो तो यहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता है. आज भी वृंदावन में भारी भीड़ उमड़ी. गंगा दशहरा पर अपने आराध्य के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्त उनके दर पर पहुंच गए. हाल ये रहा कि यमुना स्नान के बाद भक्तों की संख्या इतनी बढ़ गई कि गलियां खचाखच हो गईं.
वहीं मथुरा शहर में द्वारिकाधीश महाराज और श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भी लोगों ने गंगा दशहरा पर अपने आराध्य के दर्शन किए. बरसाना में भी लाखों लोग राधारानी के दर्शन को पहुंचे.