Garments Fair in Agra, there was a huge craze in the retailers#agranews
आगरालीक्स…(12 August 2021 Agra News) आगरा में लगा गारमेंट्स फेयर. रिटेलर्स में दिखा जबर्दस्त उत्साह. लकी ड्रॉ में निकाले गए सोने के सिक्के. शहर के ये गारमेंट्स बने विजेता.
तीन दिवसीय फ़ेयर का समापन
आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के 15वें सीजन का गारमेंट्स फ़ेयर (फ़ॉल विंटर 21) का तीन दिवसीय समापन गुरुवार को होटल पीएल पैलेस, संजय प्लेस पर किया गया. इस फेयर में लकी ड्रॉ में शुद्ध सोने के सिक्के निक़ाले गए. रंगारंग समापन के साथ तीन दिनों के एक—एक विजेता का नाम ड्रॉ में निकाला गया, जिसमें मै. गुरु नानक रेडीमेड गारमेंट्स खुरजा, मैसर्स जय माँ काली कलेक्शन आगरा और मैसर्स श्री नागाजी गारमेंट्स आगरा विजेता रहे.
रिटेलर्स में दिखा उत्साह
फेयर में महामारी काल के चलते हुए भी रिटेलर में ज़बरदस्त उत्साह देखा गया और विगत वर्षों की भांति इस बार भी देश भर से (दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लुधियाना, बंगलोर, नागपुर, गुरु ग्राम, नोएडा) निर्माता करोड़ों रुपए की बुकिंग प्राप्त की, जिसकी सप्लाई आने वाले फ़ेस्टिव सीज़न पर की जाएगी. विंटर प्रोडक्ट की भी भारी डिमांड देखने को मिली जिसमें जैकेट्स, ब्लेज़र, शॉल आदि की भारी मांग रही.
इनकी रही उपस्थिति
एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के नय्यर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उपाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि इस बार भी हम ने बुकिंग में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. सचिव गौरव जैन, कोषाध्यक्ष शैलेश खंडेलवाल ने धन्यवाद दिया. फेयर में मुख्य रूप से मुकेश, अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश नैन्सी, रीछ गारमेंट्स, डी के भसिन, , प्रथम सौरभ, सोरभ जाईं, प्रतीक, पंकज अग्रवाल, गोपाल, सुंदर जाधवनि, विजय जाधवाणी, हेमंत, संदीप लोहिया, मदन चौधरी, मनोज गुप्ता, मनेश भाई, शिखेर भसीन, केदार सिंह, छन्ना भाई, मोनु भाई, रमन सिंघल, नवीन पटेल, कमल अरोरा मिट्ठु, अनिल कुकरेजा, दीपक चोपड़ा आदि की उपस्थिति रही.