आगरालीक्स…(29 July 2021 Mathura News) यमुना एक्सप्रेसव के सर्विस रोड पर गैस से भरा कैप्सूल ट्रक पलटा. एक किलोमीटर तक वाहनों की आवाजाही बंद. गैस का रिसाव जारी
गुरुवार शाम को पलटा ट्रक
यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड स्थित वृंदावन कट के पास गुरुवार को एक एलपी गैस से भरा कैप्सूल ट्रक पलट गया. वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया. इसकी जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड ओर इंडियन आयल कारपोरेशन की टीम मोके पर पहुंच गई. पुलिस ने एक किलोमीटर के दायरे में तुरंत ही आवाजाही बंद कर दी. गैस के रिसाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. गनीमत की बात ये है कि आसपास आबादी वाला क्षेत्र नहीं है.
राजस्थान से अलीगढ़ जा रहा था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के जयपुर से ये ट्रक अलीगढ़ के खैर स्थित गांव करसुआ के पास गैस प्लांट पर जा रहा था. इसे बूंदी जिले के गांव हिडोली निवासी हेमराज गुर्जर लेकर जा रहा था. चालक ने यमुना एक्सप्रेस वे के वृंदावन कट से चालक कैप्सूल को सर्विस रोड पर नीचे उतार लिया. माइल स्टोन 102 के पास अचानक सड़क पर गड्ढा आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. चालक हेमराज ने बताया कि गड्ढे में अगला पहिया धंस गया जिससे स्टेयरिंग लॉक हो गई और कैप्सूल पलट गया.
गनीमत रही कि आसपास आबादी वाला क्षेत्र नहीं था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहंच गई. जानकारी पर फायर ब्रिगेड की टीम और आईओसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जहां एक किलोमीटर के दायरे में आवाजाही को तुरंत बंद करा दिया तो वहीं फायर ब्रिगेड और आईओसीएल के अधिकारी गैस के रिसाव को रोकने का प्रयास करने लगे. कैप्सूल को सीधा करने के लिए क्रेन भी मंगा ली गई हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कैप्सूल को सीधा नही किया जा सका था.