आगरालीक्स…Agra Train News : आगरा में गतिमान, इंटरसिटी सहित 52 ट्रेनें पांच से 12 दिन के लिए रहेंगी रद, 13 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। जानें ( Gatiman Express from 7 to 12th, Agra-Delhi Intercity from 6 to 18 September including 50 Trains cancel)
मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का मीडिया से कहना है कि आगरा दिल्ली रेल खंड में पलवल पर नान इंटरलाकिंग का काम होना है, इसके तहत पलवल से न्यू प्रथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इसके लिए ट्रेनों को रद किया गया है।
गतिमान और इंटरसिटी रहेंगी रद
आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा आने के लिए सबसे ज्यादा गतिमान और इंटरसिटी में लोग यात्रा कर रहे हैं। गतिमान एक्सप्रेस 7 सितंबर से 12 सितंबर तक रद रहेगी। वहीं, आगरा दिल्ली इंटरसिटी 6 से 18 सितंबर तक रद रहेगी। वहीं आगरा कैंट से पलवल तक चलने वाली मेमू को रद कर दिया गया है। यह ट्रेन 17 सितंबर तक नहीं चलेगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद
नई दिल्ली कोसीकला मेमू
अम्रतसर एक्सप्रेस
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
कैंट होशियारपुर एकसप्रेस
कोटा निजामुददीन एक्सप्रेस
जबलपुर निजामुददीन एक्सप्रेस
निजामुददीन बांद्रा टर्मिनल
भुसावल निजामुददीन
इंदौर निजामुददीन
इनका रूट बदला गया
मां वैष्णो देवी कटरा जबलपुर एक्सप्रेस
ऋषिकेश झांसी एक्सप्रेस
चंडीगढ़ मदुरै एक्सप्रेस
एर्नाकुलम निजामुददीन एक्सप्रेस