Ban on Two wheeler, Three Wheelers & Tractor Trolly on Yamuna, Agra- Lucknow & Three Other Expressway
आगरालीक्स .. Express way Rules News : आगरा के एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस वे, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बाइक, स्कूटी, तीन पहिया वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं चलेंगे, लगाई रोक। जानें कारण। ( Ban on Two wheeler, Three Wheelers & Tractor Trolly on Yamuna, Agra- Lucknow & Three Other Expressway)
एक्सप्रेस वे पर हादसे कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के पांच एक्सप्रेस वे पर हादसों की पड़ताल की गई। इसमें सामने आया है कि दो पहिया और तीन पहिया वाहन के साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण भी हादसे हो रहे हैं और हादसों में एक्सप्रेस वे पर दो पहिया और तीन पहिया वाहन चालकों की मौत हो रही है।
पांच एक्सप्रेस वे पर दो पहिया और तीन पहिया वाहनों पर रोक
आगरा में आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सपेस वे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरएन सिंह का मीडिया से कहना है कि एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
एक्सप्रेस वे के लिए बनाए गए नियम
डग्गेमार बसों का एक्सप्रेस वे पर संचालन नहीं होने दिया जाएगा
स्लीपर बस और सामान्य बसों के मानकों की जांच, निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री बैठाने पर कार्रवाई
बिना परमिट और फिटनेस की बस सीज की जाएगी
ओवरस्पीड पर कार्रवाई की जाएगी।