आगरालीक्स ..(Agra News 17th July)आगरा में ट्रेन पटरी पर लौटने लगी हैं। सेमी हाईस्पीड गतिमान एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस जल्द शुरू होने जा रही है।
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था अब कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। दिल्ली से आगरा होते हुए झांसी तक चलने वाली सेमी हाईस्पीड गतिमान एक्सप्रेस का संचालन 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। गतिमान एक्सप्रेस शुक्रवार को छोडकर सप्ताह में सभीदिन चलेगी। गतिमान एक्सप्रेस हजरज निजामुददीन से लेकर आगरा कैंट स्टेशन पर सुबह 9. 50 बजे पहुंचती है और शाम को झांसी से लौटकर आगरा में शाम 5. 50 बजे आती है और दिल्ली के लिए रवाना होती है।
इंदौर एक्सप्रेस 23 से
इंदौर एक्सप्रेस का संचालन 23 जुलाई से शुरू हो रहा है, और उज्जेन एक्सप्रेस का संचालन 27 लुलाई से शुरू होगा। इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को चलेगी, जबकि उज्जैन एक्सप्रेस मंगलवार और बुधवार को संचालित की जाएगी।