Saturday , 22 February 2025
Home सिटी लाइव Gaurav Kapoor became the winner of the mega contest of Alberto Torresi
सिटी लाइव

Gaurav Kapoor became the winner of the mega contest of Alberto Torresi

आगरालीक्स…फेमस फुटवियर ब्रांड अल्बर्टों टॉरेसी के मेगा कॉन्टेस्ट के विनर बने गौरव कपूर. ईनाम में मिली आल्टो 800 कार 2020.

दीवाली उत्सव के रूप में हुई प्रतियोगिता
भारत का प्रमुख प्रतिष्ठित फुटवियर ब्रांड अल्बर्टो टॉरेसी की ओर से दीवाली उत्सव के रूप में पेश की गई प्रतियोगिता में देशभर से ग्राहकों से रोमांचक प्रतिक्रिया मली. इस प्रतियोगिता के द्वारा हर हफ्ते विजेताओं का चयन किया जाता है और लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओं को उपहार स्वरूप मोबाइल फोन भेंट किया जाता है. इसके अलावा चुने गए ग्राहकों में से किसी एक भाग्यशाली विजेता को आल्टो कार गिफ्ट की जाती है. और इस बार के विजेता बने गुरुग्राम के गौरव कपूर. अल्बर्टो टॉरेसी ने अपने कार्यालय पर समारोह का आयोजन किया और विजेता गौरव कपूर को उपहार स्वरूप आल्टो 800 कार 2020 एडिशन इनाम स्वरूप भेंट की.

निदेशक ईशान सचदेव बोले—हमारे ग्राहक हम में हैं
अल्बर्टो टॉरेसी के निदेशक ईशान सचदेव ने कहा कि हम विजेता की घोषणा करने और अपने विजेता को कार की चाबी सौंपने के लिए बेहद रोमांचित हैं. हम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अपने दोस्तों को भी बधाई देना चाहेंगे. ब्रांड के प्रति उनके प्यार को दिखाया. प्रतियोगिता का विचार हमारे ग्राहकों के साथ त्यौहारों के मौसम का जश्न मनाने का था और जबरदस्त भागीदारी, प्यार, विश्वास इस बात का प्रमाण है कि हमारे ग्राहक हम में हैं.

अल्बर्टो टॉरेसी के बारे में
अल्बर्टो टॉरेसी भारत का प्रमुख प्रतिष्ठित फुटवियर ब्रांड है. स्टाइल और कम्फर्ट का पर्याय, ब्रांड ने बेहतरीन चमडे में शाक कुशनिंग और मजबूत ग्रिपिंग सॉल के साथ विशिष्ट रूप से तैयार किए गए शू रेंज प्रस्तुत किए. डिजाइन मास्टर डिजाइनरों द्वरा परि​कल्पित किए गए हैं और उत्साही कारीगरों द्वारा बनाए गए हैं जो उत्पाद स्थायित्व और विश्वसनीयत के माध्यम से ग्राह को खुश करते हैं. पैनोचे और अद्वितीय शैल्ी के ओम्फ के साथ, उनके उत्पादों में बेस्पोक शिल्प कौशल का एक प्रतीक है.

Related Articles

सिटी लाइव

Agra News: Agra’s radio station 91.9 gave City Excellence Award to these personalities of the city

आगरालीक्स….आगरा के रेडियो स्टेशन 91.9 ने शहर की इन शख्सियतों को दिया...

सिटी लाइव

Agra News: 18 literary and cultural talents of the country honored in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में देश की 18 साहित्यिक—सांस्कृतिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित. 6, साधकों...

सिटी लाइव

Agra News: Mehandi applied on the hands of Shri Ram in Ramlila of Agra. Shri Ram will become the groom tomorrow…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की श्रीरामलीला में श्रीराम संग तीनों भाइयों के हाथों में रची...

सिटी लाइव

Agra News: Release of Doha collection ‘Alka Ke Krishna’ of Agra poetess Alka Agarwal…#agranews

आगरालीक्स…देखूँ जो मैं श्याम को, पुलकित होता गात..आगरा की कवयित्री अलका अग्रवाल...

error: Content is protected !!