आगरालीक्स…आगरा में अब Dengue, Malaria, ब्लड जैसी जांचों के लिए घर बैठे कराएं टेस्ट. आगरा की Diagnomitra Healthcare की पहल. घर पर कलेक्ट किया जाएगा सैंपल….जानिए चार्ज सहित पूरी जानकारी
मानसूनी बीमारियों की दस्तक हो गई हैं. मानसूनी बीमारियों में डेंगू, मलेरिया के साथ वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी होती है. बुजुर्ग और बच्चों सहित कई मरीज ऐसे होते हैं जो कि जांच के लिए पैथोलॉजी लैब तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में आगरा की DIAGNOMITRA HEALTHCARE ने मरीजो के लिए घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है.

DIAGNOMITRA HEALTHCARE की ओर से घर पर बैठे ही मरीजों के सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे. इनमें Malaria, Dengue, CBC, ESR, Typhidot-IgM और Widal जैसे टेस्ट शामिल हैं. इसके अलावा निशुल्क डॉक्टर और डायट परामर्श की सुविधा भी दी जाती है.
फीवर पैनल पर आकर्षक पैकेज
बुखार में तप रहे हैं? डायग्नोमित्रा का फीवर पैनल और सर्दी खांसी पैकेज आपके लिए ही है अब बिना बाहर निकले सही टेस्ट करवाएं। घर बैठे सैंपल कलेक्शन की सुविधा इतनी आसान है कि आपको पसीना भी नहीं आएगा तो अब ठंडक का मज़ा लें और स्वस्थ रहें डायग्नोमित्रा के साथ, हर बीमारी का इलाज आसान है. अभी बुक करें और आराम से स्वस्थ हों.
पैकेज के चार्ज
Malaria, Dengue, CBC, ESR, Typhidot-IgM और Widal सिर्फ 999 रुपये में
Malaria, CBC, ESR, Typhidot-IgM और Widal सिर्फ 799 रुपये में
बुकिंग के लिए लिंक पर संपर्क करें
https://wa.me/919990473738?text=I%20am%20willing%20to%20book%20a%20test%20with%20Diagnomitra
DIAGNOMITRA के बारे में जानें
“DIAGNOMITRA हेल्थकेयर सर्वश्रेष्ठ रोगी केंद्रित डायग्नोस्टिक्स सेवा प्रदाता श्रृंखला में से एक है, DIAGNOMITRA हेल्थकेयर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में प्रसिद्ध डायग्नोस्टिक सेवा प्रदान करता है, अब यह आगरा में गुणवत्तापूर्ण और किफायती डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करने के लिए आगरा में भी उपलब्ध हैं”