एक मां बिलख रही है, वह बदहवास है, अपने आंचल से नवजात बेटी को लगाकर रखा था एक युवक बेटी को खिलाने के बहाने ले गया, मामला लेडी लाॅयल हाॅस्पिटल, आगरा का है। यहां लाडली कटरा शाहगंज निवासी संजय की पत्नी रेखा के सामान्य प्रसव से आठ मार्च को बेटी हुई थी। वह ओपीडी के पीछे बने वार्ड में भर्ती थी। यहां एक युवक दूसरे वार्ड में भर्ती अपनी पत्नी के प्रसव होने की बात कहकर उनके पास आने लगा और बातें कर नजदीकी बढा ली। मंगलवार सुबह संजय खाने लेने घर गए थे, इसी बीच युवक वहां पहुंच गया। नवजात बेटी को अपनी गोदी में लेकर बाहर धूप में ले जाने के लिए की कहकर चला गया। कुछ देर बाद भी वह नहीं लौटा तो रेखा को शक हुआ। वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को युवक को देखने के लिए बाहर भेजा, लेकिन युवक वहां पर नहीं था। बदहवास रेखा का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लेडी लाॅयल हाॅस्पिटल की प्रमुख अधीक्षिका डाॅ वीना सक्सेना ने बताया कि रेखा को गुमराह कर युवक नवजात शिशु को ले गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a comment