Agra News : Committee constituted to investigate the allegations in Excise Department Agra#Agra
आगरालीक्स….Agra News : आगरा में शराब की दुकानों से आबकारी विभाग के सिपाही, निरीक्षकों के वसूली के आरोपों पर जांच के लिए कमेटी गठित। ( Agra News : Committee constituted to investigate the allegations in Excise Department Agra)
आगरा के मंटोला में आबकारी विभाग का कार्यालय है, सोमवार को कार्यालय में महिला सिपाही के पति ने शराब की दुकानों से की जा रही वसूली में हिस्सेदारी को लेकर विरोध किया था, इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले हरियाणा से शराब की तस्करी के मामले में आबकारी विभाग के दो सिपाही निलंबित हो चुके हैं। रात में शराब की दुकानों से शराब की बिक्री के साथ ही ओवररेटिंग की खुली छूट देने के लिए आबकारी विभाग पर वसूली के आरोप लगते रहे हैं।
जांच के लिए कमेटी गठित
इस मामले में सहायक आयुक्त आबकारी श्याम प्रताप चौधरी ने सहायक आयुक्त आबकारी प्रवर्तन धर्मेंद्र नारायण की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है, सहायक आयुक्त की जांच में कमेटी दिन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुति करेगी।