आगरालीक्स.. आज बालिका दिवस है, आगरा के लिए सुखद है, बेटियों के प्रति सोच बदलने लगी है, एक हजार बेटों पर नौ साल में 868 से बढकर 902 बेटियां हैं।
आगरा में 2011 की जनगणना में एक हजार बेटों पर 868 बेटियां थी, पिछले नौ साल में लोगों की सोच बदली है। अब 2020 में पांच साल के बच्चों की संख्या 752507 है, इसमें से 395640 बेटे और 356867 बेटियां हैं, इस तरह एक हजार बेटों पर 902 बेटियां हैं।
बेटों की तरह बेटियों को काबिल बना रहे लोग
अब आगरा में बेटों की तरह ही बेटियों को लोग काबिल बना रहे हैं, जिन कपल के एक बच्चा है वह भी बेटी है उसे वे बेटों से भी अच्छी तरह से पाल रहे हैं। जिन घरो में दो से अधिक बच्चे हैं, वे बेटों की तरह ही अपनी बेटी की परवरिश कर रहे हैं।