आगरालीक्स.. आगरा में युवती को अकेला देख युवक ने दबोच लिया, उसके साथ छेडखानी की, युवती ने घर पहुंचकर खुद को आग लगा ली, युवती की मौत से आक्रोश है।
आगरा के पिनाहट में 18 साल की युवती मंगलवार शाम को खेत पर शौच के लिए गई थी, यहां एक युवक ने युवती को दबोच लिया, उसके साथ छेडखानी की। युवती अपनी सहेलियों की मदद से किसी तरह से युवक के चंगुल से बचकर निकल आई।
सहेली ने बताई घटना, मां शिकायत करने पहुंची
युवती अपनी सहेलियों की मदद से युवक के चंगुल से बचकर निकल आई, घर पहुंचने के बाद सहेली ने उसकी मां को बताया कि गांव के साधू नाम के युवक ने उसे पकड लिया और छेडखानी की। इसके बाद युवती की मां आरोपी युवक के घर शिकायत करने पहुंची।
युवती ने मिटटी का तेल डालकर किया आत्मदाय
युवती की मां आरोपी युवक के घर शिकायत करने पहुंची, युवती घर पर अकेली थी। छेडखानी की घटना से युवती दहशत में आ गई, उसने मिटटी का तेल उडेलकर आत्मदाह कर लिया। आग की लपटों से घिरी युवती को देख पडोसी बचाने के लिए आए लेकिन उसकी मौत हो गई। युवती के आत्मदाह करने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इससे पहले ही आरोपी युवक अपने परिवार के साथ फरार हो गया है।