आगरालीक्स …आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान से एक छात्रा गायब हो गई है, एक एक युवक के साथ संस्थान से निकली थी, युवक कौन था, यह पता नहीं चल सका है, उसने छात्रा को अपनी बहन बताया था, लेकिन जब छात्रा के परिजन संस्थान पहुंचे तो पता चला कि छात्रा का भाई उसे लेने के लिए आया ही नहीं।
ओडिशा के बरगढ़ स्थित गांव मड़ी निवासी छवि दो साल से केंद्रीय हिंदी संस्थान से बीटीसी प्रवीण की पढ़ाई कर रही है। वह संस्थान में हॉस्टल में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने चिकिनपॉक्स होने के चलते संस्थान से 10 दिन की छुटटी मांगी, 17 जनवरी को वह घर जाने के लिए निकली थी। उसको 28 जनवरी को संस्थान में लौटना था। इतना ही नहीं छात्रा के पास एक युवक आया था। उसने भाई के रूप में अपनी एंट्री कराई है। उसका परिचय पत्र तक नहीं देखा गया।
प्रो. नंदकिशोर पांडे, निदेशक ने मीडिया को बताया कि छात्रा 28 जनवरी तक छुट्टी लेकर गई है, अभी में संस्थान से बाहर हूं, अधिक जानकारी देने में सक्षम नहीं हूं।
फोन स्विच आफ, परिजनों का हंगामा
परिवारीजनों का कहना है कि जब छवि से बात करने के लिए फोन किया तो वह स्विच आफ आया। कई बार फोन मिलाने पर भी नहीं लगा तो छवि के साथ रहने वाली छात्रा से फोन पर बात की। पता चला कि छवि छुट्टी लेकर घर के लिए निकली है। छवि के साथ अनहोनी की आशंका पर उसका भाई सुशांत सहित अन्य परिवारीजन सोमवार को आगरा आ गए। सुशांत ने संस्थान के वार्डन सहित अधिकारियों से बात की लेकिन उचित जवाब नहीं मिला। इस पर परिवारीजनों ने हंगामा कर दिया।
Leave a comment