
बुधवार को बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा आगरा कॉलेज आई थी, वह जैसे ही कॉलेज के गेट पर पहुंची, उसी समय वहां खडी ग्रे रं की आॅल्टो कार से दो युवक निकले। उन्होंने छात्रा का हाथ पकडकर गाडी में खींच लिया। उसने शोर मचाया तब तक आॅल्टो लेकर युवक फरार हो गए।
मां के साथ बेटी का अपहरण
बताया जा रहा है कि बीकॉम छ़ात्रा अपनी मां के साथ आई थी। वह जैसे ही कॉलेज के गेट पर पहुंची, आॅल्टो सवार युवकों ने छात्रा का अपरहण कर लिया।
Leave a comment