आगरालीक्स… आगरा में सोने-चांदी की कीमतों में कई दिनों से चल रही गिरावट के बाद दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेज उछाल आ गया है। वहीं शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है।
वायदा बाजार में तेज उछाल
वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल रहा। बुधवार को सुबह सोना 48,499 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला जो मामूली गिरावट के बाद दोपहर तक 48,699 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। इसी प्रकार चांदी की कीमतों में तेजी रही, सुबह चांदी 61,628 रुपये प्रति किलो पर खुली, जिसमें थोड़ी देर बाद से ही उछाल शुरू हो गया। दोपहर तक 62,714 रुपये प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गई थी।
सेंसेक्स में गिरावट
ब्रिटेन और अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन की कंपनी बायोएनटेक की संयुक्त कोरोना वैक्सीन को एप्रूवल दिए जाने से शेयर बाजार में गिरावट आई है।
एशियाई बाजारों के फ्लैट कारोबार और यूरोप के बाजारों में बिकवाली के चलते घरेलू बाजार में भी गिरावट आई है। बीएसी सेंसेक्स 398.37 अंक नीचे 44257.7 पर और निफ्टी 105.65 अंक नीचे 13000.40 पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की गिरावट को आईटी और बैंकिग शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी इंडेक्स 503 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ऑटो में हल्की बढ़त है। इसके अलावा मैटल इंडेक्स में भी एक प्रतिशत की बढ़त हुई है।