Agra News: Agra’s 12 year old Samaira’s first English poetry
Good news. Agra got approval to make world class greenfield industrial smart cities… Know what will be special…#agranews
आगरालीक्स…अच्छी खबर. आगरा सहित देश की 12 शहरों को विश्वस्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की मिली मंजूरी….जानिए क्या होगा खास
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला प्रशासन तथा जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज उत्तर प्रदेश के आगरा तथा प्रयागराज समेत 12 विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने को मंजूरी दी है जिससे 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
आईटी आधारित उद्योगों की खुलेगी राह
ये औद्योगिक स्मार्ट सिटी नेशनल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरिडोर प्रोग्राम के तहत बनाए जाएंगे अब आगरा में आईटी आधारित तथा अन्य उद्योगों की राह खुल गई है, नॉन पॉलियूटिंग कैटेगरी उद्योग स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने आगरा में इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाने हेतु लगाए जाने वाले उद्योगों को चिन्हित करने, लैंड बैंक की उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि हेतु प्लानिंग कर रूपरेखा बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी तथा मंडलायुक्त को निर्देशित किया।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने मंडलायुक्त को एनजीटी, सुप्रीम कोर्ट, टीटीजेड इत्यादि की गाइडलाइन के बारे में जानकारी ली, मंडलायुक्त ने बताया कि ग्लास उद्योग, फाउंड्री उद्योग आदि उद्योग स्थापित किए जाने हेतु दी गई नियमों में छूट, तथा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन जनहित याचिकाओं तथा उनके प्रभाव के बारे में अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि दस गुना पेड़ लगाए जाने के बाद ही पेड़ कटान की अनुमति मिलती है, उन्होंने यूपीसीडा के एक 1100 एकड़ के लैंड बैंक की जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त लैंड बैंक में कुछ पेड़ों के होने से उपयोग नहीं किया जा सका. अब पुनः यूपीसीडा ने वृक्षों को छोड़कर रिवाइज़ प्रस्ताव तैयार किया गया है.
मंडलायुक्त ने मंडल के नगर निकायों में अधिशासी अधिकारियों तथा सफाई कर्मचारियों की कमी आदि से भी प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों सर्किट हाउस, ताज नेचर वॉक, दयाल बाग रोड आदि में सीवर समस्या,नगर निगम सीमा विस्तार में छूटे क्षेत्रों से विकास कराने में आ रहे अवरोध आदि से अवगत कराया। मंत्री ने टीम बनाकर आगरा में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।