Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Good News: Agra to Ahmedabad direct flight is starting again. Know timings and fares…#agranews
आगरालीक्स…अच्छी खबर. आगरा टू अहमदाबाद डायरेक्ट फ्लाइट फिर से हो रही शुरू. जानें टाइमिंग और किराया…
आगरा से अहमदाबाद फ्लाइट से जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर से आगरा से अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है. आगरा टू अहमदाबाद के लिए पिछले साल से डायरेक्ट फ्लाइट संचालित थी लेकिन किन्हीं कारणों से 31 मई 2023 को इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया लेकिन अब फिर से इन दो महानगरों के बीच में फ्लाइट शुरू होने जा रही है.
31 अक्टूबर से हो रही फिर शुरू
आगरा से अहमदाबाद के लिए 31 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट सेवा फिर से शुरू की जा रही है. विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से यह शुरू किया जाएगा.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
टाइमिंग
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी जो कि वहां शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएगी.
जानें किराया
आगरा से अहमदाबाद फ्लाइट का किराया 4976 रुपये से शुरू होकर 6082 रुपये तक है. इसमें सेवर और फ्लैक्सी क्लास का अलग अलग किराया है.