आगरालीक्स….आगरा से लखनऊ अब हवाई जहाज से जाइए. शुरू हो रही फ्लाइट. जानिए कितना लगेगा समय, क्या होगा किराया
आगरा से लखनऊ रोजाना होगी फ्लाइट
आगरा से हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आगरा से लखनऊ का सफर भी हवाई जहाज से किया जा सकेगा. डोमेस्टिक विमानन सेवा इंडिगो द्वारा आगरा से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है. अच्छी बात यह है कि यह फ्लाइट रोजाना होगी. आगरा खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए. अंसारी ने आगरालीक्स को बताया कि इंडिगो द्वारा 1 अक्टूबर से इस फ्लाइट को शुरू किया जा रहा है. यह फ्लाइट रोजाना लखनऊ से आगरा आएगी और आगरा से लखनऊ रोजाना जाएगी. लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 2:45 से रवाना होगी और आगरा 1 घंटे बाद यानी दोपहर 3:45 पर पहुंच जाएगी. यहां पर 15 मिनट स्टे करने के बाद यही फ्लाइट शाम 4:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी जोकि शाम 5:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
आगरा टू लखनऊ
फ्लाइट का नाम 6e 7932 indigo
कब से शुरू हो रही फ्लाइट 1st October 21
टाइमिंग Agra arrival from lucknow 3:45PM and departure 4:00 PM
किराया: आगरा से लखनऊ जाने के लिए सेवर किराया 1999 रुपए है जबकि फ्लेक्सी प्लस 2314 रुपए है

अहमदाबाद बेंगलुरु के लिए चल रही फ्लाइट
आगरा से इस समय अहमदाबाद और बेंगलोर के लिए लगातार फ्लाइट संचालित हो रही है. बड़ी बात ये है कि इन महानगरों के लिए ये फ्लाइट फुल चल रही हैं. हालांकि अभी तक मुंबई की फ्लाइट भी संचालित हो रही थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये फ्लाइट पिछले कुछ समय से बंद चल रही है.
इन शहरों के लिए बढ़ रही डिमांड
आगरा से अब अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट की डिमांड की जा रही है. इनमें पटना, देहरादून, वाराणसी, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता, अमृतसर जैसे शहर शामिल हैंं. लोगों का कहना है कि अगर इन शहरों के लिए भी फ्लाइट आगरा से मिलने लग जाएं तो काफी बेहतर होगा.