आगरालीक्स…देश के लिए अच्छी खबर. दिवाली के दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों का निकलना हुआ शुरू…
दिवाली के दिन से उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूर अब बाहर आना शुरू हो गए हैं. सुरंग के अंदर मेडिकल की टीम से लेकर सीएम धामी और अन्य अधिकारी मौजूद हैं. पहले पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया है. एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है. सीएम धामी बाहर निकल रहे मजदूरों से मुलाकात कर रहे हैं. यहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं. धीरे—धीरे करके सभी मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है.