Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Students and their parents created a stir in Sports Day at Academic Heights School, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एकेडेमिक हाइट्स स्कूल में बच्चों और उनके पेरेंट्स ने स्पोटर्स डे में मचाया धमाल. देखें फोटोज
एकेडेमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल भावना एस्टेट सिकंदरा में स्पोटर्स डे धूमधाम से मनाया गया. स्कूल के बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. स्कूल द्वारा उन्हें जीवन में खेलों के महत्व व खेलों के माध्यम से अपने बच्चों के साथ् समय बिताकर उनके हृदय में अपने प्रति प्रेम बढ़ाने के तरीके के बारे में बताया. कई खेलों के द्वारा मनोरंजनात्म्क तरीके से जीवन में खेलों के महत्व समझाने का प्रयास किया गया. स्कूल की टीम परनिता निगम, दीप्ति चौहान और सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
प्रधानाचार्य मोहित गर्ग ने उत्साहवर्धन करने के साथ कहा कि हमारी दिनचर्या में खेल व व्यापार बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. बच्चों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक, सामाजिक व भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता बच्चों को गिफ्ट और मेडल्स के साथ सम्मानित किया गया.