आगरालीक्स(12th September 2021)… कोरोना के आंकड़े को लेकर आगरा समेत देश में अच्छी खबर. जानिए आज कितने मिले मरीज.
कोरोना के मामलों में कमी
देश में कोरोना को लेकर रविवार को राहत भरी खबर आई। कोरोना के मामलों में कमी देखी गई। पिछले 24 घंटे में भारत में 28591 मरीज मिले। यह शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 14.3 प्रतिशत कम हैं। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 338 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 72 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

आगरा में नहीं मिला नया मरीज
आगरा में रविवार को दोपहर करीब तीन बजे कोरोना से संबंधित आंकड़े प्रशासन ने जारी किए। इसके तहत #Agra में अब तक 25750 #Covid19 मरीजों में से 25285 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 7838 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नहीं मिला। इसी के साथ ही वर्तमान में कुल सात सक्रिय मरीज रह गए हैं।