Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Good News: Preparations for first phase of vaccination in Agra completed
आगरालीक्स…नये साल से पहले अच्छी खबर. आगरा में वैक्सीनेशन के प्रथम फेज की तैयारियां पूरी. 68 स्थानों पर लगेगी वैक्सीन. एक बार में इतने लोगों….
तैयारियां पूरी, वैक्सीन का इंतजार
नया साल पर आगराइट्स के लिए अच्छी खबर है. आगरा में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब बस वैक्सीन आने का ही इंतजार किया जा रहा है. प्रशासन के अनुसार शहर में 45 स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा जबकि देहात में 23 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. एक बार एक केंद्र पर 100 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्थान भी चयन कर लिए गए हैं.
यहां बने वैक्सीन स्टोर
डीएम प्रभु एन सिंह के अनुसार शहर के जालमा और सीएमओ कार्यालय पर वैक्सीन के स्टोर बनाए गए हैं. यहां पर सीसीटीवी की निगरानी होगी तथा साथ ही पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली गई है. डीएम के अनुसार ब्लॉक स्तर पर एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा की ट्रेनिंग भी कम्पलीट हो चुकी है.
पहले चरण में 18901 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी
इन सभी का डाटा फीड किया जा चुका है.
दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.