आगरालीक्स….आगरा को जल्द मिलेगा एक और सिक्स लेन हाइवे. यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे के बाद अब ये एक्सप्रेस वे आगरा को जोड़ेगा मध्यप्रदेश के इस शहर से….
आगरा के लिए अच्छी खबर हैं. यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के बाद अब आगरा को एक और सिक्स लेन एक्सप्रेस मिलेगा. ये एक्सप्रेस वे आगरा से ग्वालियर को जोड़ेगा और इससे दो प्रदेशों की संस्कृति और उद्योग को भी लाभ मिलेगा. करीब तीन हजार करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस सिक्स लेन हाइवे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह हर्ष का विषय है. ग्वालियर और आगरा के मध्य 160 किमी लम्बा नया सिक्स लेन एक्सप्रेस वे मंजूर हूआ है. सिंधिया ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को धन्यवाद दिया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
बता दें कि आगरा से धौलपुर, मुरैना होते हुए ग्वालियर हाइवे पर परिवहन का अत्यधिक दबाव रहता है. सिंधिया ने बताया कि काफी लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर जरूरत जताई जा चुकी थी, लेकिन बानमोर, मुरैना, धौलपुर आदि नगर में सड़क का विस्तार हरवासी आबादी के कारण संभव नहीं हो पा रहा था. इसलिए एक नया समानांतर एक्सप्रेसवे मार्ग तैयार किए जाने का प्रस्ताव रखा गया. अब आगरा ग्वालियर को जोड़ता हुआ एक नया सिक्स लेन हाइवे मंजूर हुआ है. ये एक्सप्रेस वे ग्वालियर के निरावली तिराहे से शुरू होकर आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.