कैंट स्टेशन निकलते ही पटरी से उतरी
दिल्ली से झांसी की तरपफ जा रही मालगाडी दो बजे के बाद आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई। स्टेशन के पास ही सोहल्ला पर दोपहर 2 20 पर मालगाडी के पहिए पटरी से उतर गए। आनन फानन में दिल्ली से आने वाली ट्रेन को रोक दिया गया।
गर्मी में बिलबिलाए यात्री
गर्मी और उमस में आगरा कैंट स्टेशन और आउटर पर खडी ट्रेनों में बैठे यात्री बिलबिलाने लगे, उधर, मालागाडी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते कई घंटे तक ट्रेनें खडी रही। रक्षाबंधन के चलते तमाम लोग घर से दूसरे शहर में नौकरी ज्वाइन करने के लिए निकले थे, उन्हें घंटों इंतजार करना पडा। इससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड लग गई।
Leave a comment