Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Government will no longer sell liquor
नईदिल्लीलीक्स(12th September 2021)… सरकार अब नहीं बेचेगी शराब. ये लिया गया फैसला.
नई आबकारी नीति घोषित
देश की राजधानी दिल्ली में अब सरकार शराब नहीं बेचेगी। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत निजी वेंडरों द्वारा शराब की खुदरा बिक्री के लिए नया लाइसेंस 17 नवंबर से अमल में लाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार शराब के व्यापार से बाहर हो जाएगी।
60 फीसदी दुकानें दिल्ली सरकार की एजेंसियों की
बता दें कि दिल्ली में शराब की खुदरा बिक्री की 850 दुकानों में से करीब 60 फीसदी दुकानें दिल्ली सरकार की एजेंसियों द्वारा संचालित की जाती हैं। लोगों का इन सरकारी ठेकों से शराब खरीदने का अनुभव अच्छा नहीं रहता। इसी के चलते सरकार ने यह अहम कदम उठाया है।
16 सितंबर तक मान्य होंगे लाइसेंस
आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 2021—22 के लिए पुराने आबकारी लाइसेंस से नए लाइसेंस की नीेति की ओर सुगम बदलाव दिल्ली के लोगों को शराब की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी थोक लाइसेंस 30 सितंबर के बाद 16 नवंबर तक ही मान्य होंगे। इस अवधि तक सरकारी दुकानों से शराब की खुदरा बिक्री नीति जारी रहेगी।