Groom’s girlfriend reached the wedding in Agra, the bride’s maternal uncle died due to a ruckus…#agranews
आगरालीक्स…शादी में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका. बोली दूल्हे से मेरे प्रेम संबंध, नहीं होने दूंगी शादी. दुल्हन के मामा की बिगड़ी तबियत, मौत. आगरा की एक शादी में हंगामा
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में मंगलवार की रात को एक शादी समारोह में हंगामा हो गया. फतेहपुर सीकरी से आई एक बारात में एक युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया. युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए कहा कि मेरे दूल्हे से प्रेम संबंध हैं. शादी में बखेड़ा खड़ा हो गया. इस दौरान दुल्हन पक्ष के मामा की तबियत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बीती रात शाहगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह था. बारात फतेहपुर सीकरी से आई थी. बारात चढ़ रही थी. बाराती नाच रहे थे कि तभी एक युवती की अचानक वहां एंट्री हुई. उसने बारात में हंगामा खड़ा कर दिया. युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताया और शादी न होने की धमकी दे डाली. उसका आरोप था कि वह और दूल्हा एक होटल में काम करते थे. यहां उनके बीच प्रेम संबंध हुए और दूल्हे ने शादी का वादा किया था लेकिन अब वो दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है, जिसे वह नहीं होने देगी.
मामले की जानकारी मिलते ही दुल्हन पक्ष के लोग भी वहां आ गए. जब उन्हें दूल्हे की प्रेमिका के बारे में जानकारी हुई तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर युवती ने पुलिस को बुला लिया. बताया गया कि इस दौरान युवती ने दूल्हे से धमकी भरे अंदाज में पूछा कि वह उससे शादी करेगा या नहीं, इस पर दूल्हे ने इनकार कर दिया. गुस्साई प्रेमिका ने विषाक्त खाने का प्रयास किया. इस पर किसी तरह लोगों ने उसे रोक लिया. ये हंगामा रात एक बजे तक होता रहा.
इस पर वहां मौजूद दुल्हन के मामा की अचानक तबियत खराब हो गई. इस पर वहां मौजूद कुछ युवक उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन यहां उनकी मौत हो गई. शादी में हंगामा और दुल्हन के मामा की मौत हो जाने के बाद रंग में भंग पड़ गया. बुधवार सुबह 11 बजे तक समझौते के लिए पंचायत चल रही थी. बताया जाता है कि बाद में दोनों पक्ष में समझौता हो गया. इधर पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.