आगरालीक्स…(18 December 2021 Agra News) आगरा में जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को बताए जीएसटी पंजियन के फायदे. आगरा व्यापार मंडल, आगरा किराना कलर, कलर व कैमिकल एसोसिएशन..
लुहार गली स्थित मंदिर में हुई संगोष्ठी
शनिवार को आगरा व्यापार मंडल और आगरा किराना, कलर व कैमिकल एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से जीएसटी अधिकारियों कें साथ मिलकर एक संगोष्टी का आयोजन विट्ठलनाथ महाराज मंदिर लुहार गल्ली में किया. संगोष्ठी में काफी मात्रा में व्यापारियों नें भाग लिया. दोपहर दो बजे जीएसटी विभाग के खंड एक से डिप्टी कमिश्नर ज्ञान प्रकाश, एसी आलोक कुमार, सीटीओ सुमैंदर पांडेय, खंड छह से धनंजय सिंह, नदीम खान अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मंदिर में आए. किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री अतुल बंसल, उपाध्यक्ष रमेश कलयानी, वासुदेव कलयानी, कमल मतलानी ने इनका स्वागत किया.
जीएसटी पंजीयन के ये बताए फायदे
संगोष्ठी में जीएसटी अधिकारियों ने बारी बारी से जीएसटी पंजीयन से होने वाले फायदों से अवगत कराया. पंजीकृत व्यापारी के आकस्मिक दुर्घटना होने पर 10 लाख का बीमा की राशि विभाग द्वारा मुआवजे के रूप में दी जाती है जिससे व्यापारी के परिवार को सहायता मिलती है. ऐसी अनेकों योजनाओं से अवगत कराया. व्यापारियों नें भी व्यापार में आने वाली परेशानियों, समस्याओं से संबंधित उनसे सवाल किये. संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए टीएन अग्रवाल ने भी व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं से जीएसटी अधिकारियों को अवगत कराते हुए जीएसटी के सरलीकरण व अधिकारियों के व्यापारियों के मधुर संबंधो को एक कड़ी बताया.