आगरालीक्स… आगरा में कोरोना कंट्रोल करने के लिए बाजारों में सख्ती की जरूरत, राजा की मंडी बाजार का हाल, आगरा में एक दिसंबर से बाजारों के लिए नए नियम।
शहर के प्रमुख बाजारों में बेतहाशा भीड़ कोविड-19 के नियमों की अनदेखी कर रही है, जिससे पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा सकता है। बिना मास्क के चलने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। घने बाजारों में हालांकि बिना मास्क के लोगों के चालान किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है। लोग बिना मास्क के दिखाई देने के साथ कोविड-19 के बनाए गए नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ऐसे बाजारों में सख्त कदम उठा सकता है। तीस नवंबर के बाद साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू किया जाएगा। शहर के प्रमुख बाजार राजा की मंडी, फुव्वारा, हींग की मंडी, सेब का बाजार, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, लुहारगली में साप्ताहिक बंदी के दिन बड़ी दुकानें तो बंद नजर आईं लेकिन साप्ताहिक बाजार लगने के कारण यहां भीड़ की स्थिति रही। राजामंडी बाजार में भीड़ और वाहनों के कारण लोगों का निकलना तक दूभर रहा।
30 नवंबर के बाद साप्ताहिक बंदी पर बंद रहेंगे बाजार
त्योहार के चलते साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी गई थी, कार्तिक पूर्णिमा तक साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी गई थी। यह 30 नवंबर तक साप्ताहिक बंदी रहेगी, एक दिसंबर से साप्ताहिक बंदी का पालन किया जाएगा, जिस दिन जिस बाजार की साप्ताहिक बंदी होगी वह बाजार उस दिन बंद रहेगा। दुकान सुबह नौ से रात नौ बजे तक ही खुलेंगी।