आगरालीक्स…. आगरा में शादी समारोह में बैंड बाजे के लिए गाइड लाइन जारी, बैंड बजेगा, धुन पर थिरकेंगे, गुलाबबाड नहीं होगा, 100 से 150 मीटर तक बारात चढ सकेगी।
आगरा में 25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर बडा साहलग है। इससे पहले ही बारात में 100 लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। इसके साथ ही बैंड बाजों के लिए गाइड लाइन जारी की गई हैं।
ये हैं आगरा में बैंड की गाइड लाइन
आगरा बैंड यूनियन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि बैंड बाजे के लिए गाइड लाइन जारी की गई हैं। बैंड वालों की संख्या 10 सीमित की गई है। इसके साथ ही पांच लोग लाइट लेकर चलेंगे, एक घोडी के साथ होता। इस तरह 16 लोग बैंड में शामिल होंगे।
धुन पर थिरकेंगे, 100 से 150 मीटर चढेगी बारात
सुधीर बैंड, फुलटटी के रिक्की शर्मा ने बताया कि बैंड में म्यूजिक सिस्टम नहीं होगा, बैंड की धुन पर थिरकना होगा। मैरिज होम के बाहर 100 से 150 मीटर में बारात चढेगी। इसके बाद परिसर के अंदर बैंड बजा सकेंगे, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। गुलाबबाड नहीं होगा।
क्लेरनेट बजाने पर ही उतारेंगे बैंड वाले मास्क
बैंड वालों के मुंह पर मास्क होगा, क्लेरनेट बजाने वाले भी मास्क लगाएंगे, क्लेरनेट बजाते समय ही मास्क उतारेंगे, इसके बाद दोबारा मास्क लगा लेंगे। एक युवक हाथ सैनेटाइज करेगा।

पुरानी बुकिंग में बन गई बात
बैंड पहले से ही बुक कर दिए गए थे, पहले 16 बैंड वाला बैंड बुक किया गया था, इसकी संख्या अब 10 हो गई है। इस पर बुकिंग करने वालों से सहमति बन गई है, वे बदले नियम से अपने यहां शादी में बैंड बजवाने के लिए तैयार हो गए हैं।
नए गाने नहीं बजेंगे, धुन पर करना होगा भंगडा
इस बार मूवी भी रिलीज नहीं हुई है, म्यूजिक सिस्टम भी नहीं होगा। ऐसे में पुराने गानों की धुन पर ही लोग थिरकेंगे। बैंड बाजों की धुन पर भंगडा करेंगे।
वीडियो और फोटोग्राफर भी परेशान
बैंड वालों के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल से वीडियो और फोटोग्राफर को नुकसान हुआ है, सीमित फोटो कराए जा रहे हैं। इससे वे भी परेशान हैं।