
गुर्जरों ने ‘अबकी बार, आखिरी बार’ का नारा देते हुए राज्य सरकार से शीघ्र अपनी मांग पूरी करने का आग्रह किया। इससे पहले सुबह गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने भरतपुर के समोधर गांव में महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार को एक घंटे का अल्टीमेटम दिया। लेकिन तय समय पूरा होने के पूर्व ही बैसला की अगुवाई में गुर्जर पीलूकापुरा कूच कर गए। इससे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
इधर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मामला अभी कोर्ट में है, सरकार बातचीत को तैयार है। राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री, भाजपा विधायक एवं कई पार्टी पदाधिकारी पिछले तीन दिन से आंदोलन प्रभावित जिलों का दौरा कर लोगों को समझाने में जुटे है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन में 70 लोगों की मौत हो गई थी।
Leave a comment