Tuesday , 24 December 2024
Home अध्यात्म Gupt Navratri: Worship the Mother Goddess and with what to do Havan, what will be the benefit
अध्यात्मदेश दुनियाबिगलीक्स

Gupt Navratri: Worship the Mother Goddess and with what to do Havan, what will be the benefit

आगरालीक्स… गुप्त नवरात्र शुरू हो गए हैं। नवरात्र व्रत रखने भक्त और माता रानी की पूजा आराधना में किस चीज से हवन-यज्ञ करें तो किस प्रकार मिलेगा लाभ। आज इन सभी विषयों पर जानकारी।

माता रानी के लिए लाल रंग सर्वोपरि

श्रीगुरु ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पं. हृदय रंजन शर्मा बताते हैं कि हम सभी जानते है की लाल रंग मां को सर्वोपरि है । इसलिए मां को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के वस्तुओ का उपयोग करे जैसे की माँ का वस्त्र,आसन ,फूल इत्यादि।

सुबह-शाम करें दीपक प्रज्जवलित

सुबह और शाम दीपक प्रज्जवलित करें आरती और भजन करे । संभव हो तो वहीं बैठकर माँ का पाठ , सप्तसती और दुर्गा चालीसा पढ़े

💥 नवरात्री में ब्रह्मचर्य का पालन करे

🌷 नवरात्र में लहशुन प्याज का उपयोग वर्जित करे

🔥 सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक उपयोग में लाये

🌺 दिन में कतई न सोये

🏵 साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे

व्रत रखने वाले को जमीन पर सोना चाहिए।

🌸 नवरात्र के अन्तिम दिन कन्याओ को घर बुलाकर भोजन अवश्य कराए। नव कन्याओं को नव दुर्गा रूप मान कर पूजन करे और आवभगत करें।

🍁 नवरात्र के दिनों मे हर एक व्यक्ति खासकर व्रतधारी को क्रोध, मोह, लोभ आदि दुष्प्रवृत्तियों का त्याग करना चाहिए।

🌻 अष्टमी-नवमीं पर विधि विधान से कंजक पूजन करें और उनसे आशीर्वाद जरूर लें।

🌟 नवरात्रे के आखिरी दिन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से माँ की विदाई यानि की विसर्जन कर दे ।

 नवरात्र व्रत के दौरान क्या नहीं करें

🌷 दाढ़ी-मूंछ, बाल और नहीं कटवाने चाहिए

🔥 अखंड ज्योति जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए

🏵 पूजा के दौरान किसी भी तरह के बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए

काला रंग का कपड़ा वर्जित करे क्योंकि यह रंग शुभ नहीं माना जाता है

🌺 मांस, मछली , उत्त्जेक पदार्थ जैसे शराब ,गुटखा और सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए

🌸 किसी का दिल दुखाना , झूट बोलने से बचे

🍁 नौ दिन तक व्रत रखने वाले को
अस्थियों, शव के पास नहीं जाना चाहिए

🌟 शारीरक संबध बनाने से बचें

 किस चीज से हवन करने से क्या फल

🍁 जायफल से हवन करने से कीर्ति की प्राप्ति होती है।

🍁 किशमिश से कार्य की सिद्धि होती है।

🍁 आंवले से सुख और केले से आभूषण की प्राप्ति होती है।

🍁गेहूं से होम करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

🍁 खीर से परिवार-वृद्धि, चंपा के पुष्पों से धन और सुख की प्राप्ति होती है।

🍁 आंवले से कीर्ति और केले से पुत्रप्राप्ति होती है।

* कमल से राज सम्मान

*किशमिश से सुख औरसंपत्ति की प्राप्ति होती है।

* खांड, घी, नारियल, शहद, जौ, तिल तथा फलों से होम

करने से मनवांछित वस्तु की प्राप्ति होती है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Guidelines issued regarding Christmas and New Year celebrations in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइन जारी. होटल,...

टॉप न्यूज़देश दुनियायूपी न्यूज

Atal Yuva Maha Kumbh: Children gave a wonderful band performance, Defense Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath were present

लखनऊलीक्स… राजधानी लखनऊ में आज अटल महाकुंभ का आयोजन किया गया। रक्षामंत्री...

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

News @ 2:30 pm on 24th December-2024

नईदिल्लीलीक्स… कांग्रेस नेता राहुल गांधी सब्जी मंडी पहुंचे। महंगाई पर उठाए सवाल।...

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

Film actor Allu Arjun attended the police station, police questioned him, also prepared to recreate the scene

हैदराबादलीक्स… फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन से थाने में पूछताछ। सीन को करा...