आगरालीक्स…(10 June 2021 Agra News) राधास्वामी सतसंग सभा दयालबाग के नये अध्यक्ष चुने गए गुरु स्वरूप सूद. जानिए गुरू स्वरूप सूद के बारे में पूरी जानकारी…
सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष
9 जून को सर्वसम्मति से गुर स्वरूप सूद को राधास्वामी सतसंग सभा का नया अध्यक्ष बनाया गया है. खेतों में आयोजित एक विशेष बैठक में उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई. 1 फरवरी 1956 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे गुर स्वरूप सूद एक मेधावी स्टूडेंट थे और स्कूली शिक्षा के दौरान उन्हें छात्रवृत्तियां भी मिलीं. 1977 को उनहोंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से भूगर्भ शास्त्र से स्नातकोत्तर तथा रूसी भाषा में डिप्लोमा प्राप्त किया तथा बाद में डीईआई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) दयालबाग से धर्मशास्त्र में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया. इसके बाद तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनी में Reservoir Engineer के पद पर कार्यरत हुए. संघ लोग सेवा आयोग द्वारा आयोजित भूवैज्ञानिक परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर त्रिवेन्द्रम और जयपुर में भूगर्भ जलशास्त्री के पद पर कार्य किया.
1962 में उनका संघ लोग सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा में चयन हुआ और वह भारतीय रक्षा लेखा सेवा के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. उनहोंने केंद्रीय सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत जैसे कि नागरिक आपूर्ति, मानव संसाधन, रक्षा, आदिवासी मामले में महत्वपूर्ण योगदान दिया और जनवरी 2016 में प्रधान नियंत्रक (अपर सचिव) रक्षा लेखा विभाग के पद से रिटायर्ड हुए. इसी दौरान सन् 2012 में उन्हें भारत सरकार के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय पुरसकार तथा स्वर्ण ट्राफी प्रदान की गई.
श्री सूद को हारवर्ड विश्वविद्यालय, बॉस्टन, यूएसए के अलावा कई भारतीय, यूरोपियन और अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रशिक्षण प्रापत करने का अवसर मिला. केंद्रीय सरकार से सेवा निवृत्ति के पश्चात अगस्त 2016 में वह दयालबाग आ गए और डीईआई यूनिवर्सिटी में अवैतनिक रूप से पढ़ाने लगे. अगस्त 2017 में उन्हें राधास्वामी सत्संग सभा का सदस्य चुना गया और सभा के सलाहकार बने. दिसंबर 2017 में सभा के जूनियर वाईस प्रेसीडेंट चुने गए तथा दिसम्बर 2019 से सभा के सीनियर वाईस प्रेसीडेंट के पद पर सेवा करने लगे. इसके अतिरिक्त वर्तमान में वे डीईआई की प्रबंधक निकाय के सदस्य, राधास्वामी शहरी सहकारी बैंक दयालबाग के अध्यक्ष, स्फीहा के उपाध्यक्ष, दयालबाग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक आदि हैं.