आगरालीक्स.. आगरा में अनलॉक 3 में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा, जिम से लेकर ताजमहल को खोलने पर विचार के बाद डीएम प्रभु एन सिंह ने 5 अगस्त से जिम, योगा केंद्र, ताजमहल के संबंध में कहा है कि कोरोना के केस अधिक आ रहे हैं, ऐसे में यथास्थिति रहेगी, यानी 5 अगस्त से जिम, योगा केंद्र, ताजमहल सहित ऐतिहासिक स्मारक और धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे, ये अभी बंद रहेंगे।
देश भर में पांच अगस्त से जिम और योगा केंद्र खुल रहे हैं, ऐसे में जिम एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएम प्रभु एन सिंह ने मिले, उन्होंने कोरोना के केस बढने का हवाला देते हुए कह दिया कि जिम खोलना चाहें तो खोल लें लेकिन कोरोना का केस मिला तो 15 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा। शाम को जिम एसोसिएशन के पदाधिकारी दोबार पहुंचे, उन्हें कोरोना के बढते केस और संक्रमण के खतरे की जानकारी दी गई। ऐसे में निर्णय लिया गया कि अभी जिम योगा, ऐतिहासिक स्मारक, धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे। जिम और योगा के संबंध में सात दिन बाद दोबारा विचार किया जाएगा।