आगरालीक्स ….आगरा के भीडभाड वाले सुभाष बाजार स्थित हैंडलूम के शोरूम में आग लग गई, इससे खलबली मच गई, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
आगरा के सुभाष बाजार सिथत हैंडलूम शोरूम में शुक्रवार को धुआं उठने के बाद आग की लपटें तेज होने लगी। इससे मार्केट में खलबली मच गई। आस पास के दुकानदारों ने आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की चपेट में मार्केट की अन्य दुकानें न आ जाएं, इससे दुकानदारों में दहशत रही। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू किया।
अगस्त में शू फैक्ट्री और होटल में लगी आग
आगरा में डीआईजी कैंप कार्यालय के पास शू फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, आग की लपटें उठने से आस पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। रास्ते बंद कर दिए गए, जिससे कोई हादसा न हो जाए। फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है।
आगरा के बालूगंज में सीमर धींगरा की अमन शू नाम से एक फैक्ट्री है। गुरुवार सुबह चार बजे अमन शू फैक्ट्री से आग की लपटें और धुआं उठने लगा, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग उपटें उठने के साथ ही धूआं हो गया, डीआईजी कैंप कार्यालय के पास फैक्ट्री में आग की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेजी गई।
रॉ मैटेरियल में आग, दो घंटे में लाखों का माल स्वाह
अमन शू फैक्ट्री में जूते तैयार करने के लिए रॉ मैटेरियल बड़ी मात्रा में रखा रहता है। इससे कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों के बीच फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को मुश्किल हुई, करीब दो घंटे के बाद दमकलकर्मियों ने फैक्ट्री में लगी विकराल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फैट्री में रखा सामान और मशीन जलकर स्वाह हो चुके थे।
होटल में लगी आग, खिडकियों से कूद कर बचाई जान
आगरा के एक होटल में भीषण आग लग गई है, आग की लपटें बेकाबू होती गई और कई दुकानों को चपेट में ले लिया, होटल में ठहरे लोगों ने भागकर जान बचाई, इससे अफरा तफरी मच गई। फायर बिग्रेड की 20 गाडियां आग पर काबू करने में जुटी हुई हैं। घनी आबादी में स्थित होटल से आग की लपटें और धुआं उठने से खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि आग पहले फोम के शोरूम में लगी, उसकी चपेट में होटल भी आ गया।
आगरा के मंटोला स्थित सदर भटटी में होटल जिज्ञासा पैलेस है, होटल में बुधवार सुबह आग की लपटें उठने लगी, कुछ ही देर में बहुमंजिला होटल से धुआं और आग की लपटें बेकाबू होने से अफरा तफरी मच गई। होटल में चीख पुकार मच गई, वहां ठहरे लोग अपने कमरों से सामान लेकर भागने लगे, इस पर स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग बेकाबू होती चली गई। आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोग भी होटल के नजदीक पहुंचने से घबराते रहे, जिसके चलते आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की मदद लेनी पडी।
Leave a comment